राजस्थान में कितने जिले हैं | Rajasthan mein kitne Jile Hain

क्या आप को पता है Rajasthan mein kitne Jile Hain यदि नहीं तो सब से पहले जानिए की राजस्थान क्षेत्रफल (Area) की दृष्टि से भारत गणराज्य का सबसे बड़ा राज्य है,

जहाँ पर जिलों की संख्या 33 है और मंडलो की संख्या यानि संभाग पूरे 7 है। जिसके अंदर 6 करोड़ 85 लाख से अधिक जनसंख्या निवास करती है।

राजस्थान अपने संस्कृति और रीति-रिवाज के लिए पूरी दुनिया में जानी जाती है जो इसे अन्य भारतीय राज्यों से बेहतर बनाती है।

जहाँ हर समुदाय और जाति-धर्म के लोग निवास करते है जो अपनी पूर्वजों की संस्कृति को उसी तरह संजोय हुये है।

राजा महाराजाओं का राज्य राजस्थान को कही जाती है जो 3,42,239.74 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल यानि एरिया में फैला हुआ है।

अगर हम इसकी भाषा की बात करें तो, यहाँ भी भारत के राष्ट्रीय भाषा हिन्दी अधिक बोली जाती है, लेकिन इसकी मातृभाषा मारवाड़ी और राजस्थानी है।

इस राज्य का उदय अर्थात Rajasthan को एक राज्य का दर्जा 30 मार्च 1949 को भारत आजाद होने के लगभग 2 सालों के बाद मिली थी।

जिसकी अंतरराष्ट्रीय सीमा पड़ोसी देश पाकिस्तान के साथ पश्चिम दिशा की ओर लगती है।

साथ इसके अतिरिक्त पाँच राज्यों के साथ अंतरराज्यीय सीमा उत्तर-पूर्व में उत्तरप्रदेश और हरियाणा, दक्षिण-पूर्व में मध्यप्रदेश, उत्तर में पंजाब और दक्षिण-पश्चिम में गुजरात के साथ मिलती है।

वर्तमान में जनगणना के अनुसार यहाँ 66.11 प्रतिशत साक्षरता दर है।

आज के लेख में हम वर्तमान में राजस्थान में कुल कितने जिले हैं के बारे में जाननेवाले है साथ ही हम राजस्थान के 33 जिलों के नाम जानने वालें है

वही राजस्थान के अन्य रोचक जानकारी के बारे में भी विस्तार में जानकारी प्रदान करने की कोशिश करने वाले है इसीलिए इस लेख को शुरवात से अंत तक जरूर पढ़े जिसका आप को वर्तमान तथा भविष्य में जरूर फायदा होगा

 

Rajasthan mein kitne Jile Hain

 

Rajasthan mein kitne Jile Hain

 राजस्थान में वर्तमान में जिलों की संख्या 33 (तेतिस) है, जिसमें क्षेत्रफल के दृष्टि से सबसे बड़ा जिला जैसलमेर है 

जो 38,401 वर्ग किलोमीटर (square kilometer) में फैला हुआ है तो वही जनसंख्या के आधार पर जयपुर सबसे बड़ा जिला है,

जहाँ पर इस राज्य में सबसे बड़ी आबादी 66,26,178 निवास करते है।

इसके अलावा राजस्थान के सबसे छोटा जिला धौलपुर है जो 3,084 वर्ग किलोमीटर में फैली हुई है तो वही जनसंख्या के आधार पर जैसमेर सबसे छोटा जिला है, जहाँ 2,70,000 लोग ही निवास करते है।

राजस्थान की राजधानी जयपुर है, जिसे Pink city of India भी कहा जाता है, जहाँ पर विदेशी और अन्य गणराज्य के पर्यटक यहाँ राजाओं द्वारा बनाई गई, बेशुमार कीले, महल, मंदिर इत्यादि चीजों को देखने के लिए लाखों की संख्या में हर साल आते है।

आपको बताते चलें, भारत के स्वतंत्र होने के बाद इसका सबसे बड़ा राज्य मध्यप्रदेश हुआ करता था, लेकिन वर्ष 01 नवंबर 2000 को इसे विभाजित कर एक नई राज्य छत्तीसगढ़ की स्थापना की गई थी।

जिससे क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य की उपाधि राजस्थान के पास चली गई।

यह विशाल भौगलिक क्षेत्र वाला राज्य दो हिस्से मैदानी और रेगिस्तान में बंटा हुआ है। आजादी से पूर्व यहाँ राजाओं का शासन हुआ करता था,

लेकिन इसके बाद हर राजाओं के क्षेत्र को जिलों में प्रवर्तित कर दिया गया। जिसके लिए वह राजी नही थे, इसके लिए उच्च अधिकारी, प्रशासन और कानून-व्यवस्था का सहारा लिया गया था।

 

राजस्थान के जिलों के नाम की सूची 

जैसे की हम ने जाना राजस्थान में कुल 33 जिले है। इससे कुछ नए जिले भी है ! चलिए हम नये जिला के निर्माण के बारें में कुछ जान लेते है।

Rajasthan mein kitne Jile Hain in Hindi

 

यदि किसी राज्य के किसी जिला में जनसंख्या अधिक हो गई हो जहा विकास की जरूरत, संसाधन की उपलब्धता, आदिवासी क्षेत्र, अपराध और उसका विशाल भूक्षेत्र इत्यादि शामिल है।

तब उस राज्य के राज्यपाल और मंत्रीमण्डल के आदेश के बाद एक नई जिला का निर्माण किया जाता है। कई बार यह गाँव-कस्बा, प्रखण्ड या तहसीलों को मिलाकर भी बनाई जाती है।

राज्य के राज्यपाल और मंत्रीमण्डल के आदेश के चलते आज राजस्थान को 7 संभाग (प्रमंडल/डिवीजन) में बाँटी गई है, जिसकी सूची नीचे दी गई है।

क्रम. संख्या जिला संभाग/डिवीजन मुख्यालय क्षेत्रफल (किमी2)
1. जयपुर जयपुर संभाग जयपुर 4,038
2. दौसा दौसा 3432
3. सीकर सीकर 7,732
4. अलवर अलवर 8380
5. झुंझुनू झुंझुनू 5,928
6. जोधपुर जोधपुर संभाग जोधपुर 22,850
7. जालौर जालौर 10,640
8. पाली पाली 12,387
9. बाड़मेर बाड़मेर 28,387
10. सिरोही सिरोही 5136
11. जैसमेर जैसमेर 38,401
12. भरतपुर भरत संभाग भरतपुर 5,066
13. धौलपुर धौलपुर 3034
14. करौली करौली 5524
15. सवाई माधोपुर सवाई माधोपुर 10,527
16. अजमेर अजमेर संभाग अजमेर 8481
17. भीलवाड़ा भीलवाड़ा 10,455
18. टोंक टोंक 7194
19. नागौर नागौर 17,718
20. कोटा कोटा संभाग कोटा 5,217
21. बूंदी बूंदी 5550
22. बांरा बांरा 6992
23. झालावाड़ झालावाड़ 6219
24. बीकानेर बीकानेर संभाग बीकानेर 30247
25. श्री गंगानगर श्री गंगानगर 11,155
26. हनुमानगढ़ हनुमानगढ़ 9,656
27. चुरू चुरू 13,858
28. उदयपुर उदयपुर संभाग उदयपुर 11,724
29. राजसंमद राजसंमद 4551
30. डूंगरपुर डूंगरपुर 3770
31. बांसवाड़ा बांसवाड़ा 5037
32. चित्तौड़गढ़ चित्तौड़गढ़ 10,856
33. प्रतापगढ़ प्रतापगढ़ 4117

 

Rajasthan के नये Jile कौन सा है 

Rajasthan के नए Jile में कुछ ऐसे भी क्षेत्र है, जहाँ पर अपराध, आदिवासी, जनसंख्या वृद्धि, विशाल क्षेत्रफल, आतंकवाद, अविकसित क्षेत्र, कानून व्यवस्था, सांप्रदायिकता है और उन्हे विकास की शख्त जरूरत है।

ऐसे में इस राज्य के राज्यसभा ने ऊपर बताई गई मापदंड तय किया है।

हालाँकि यहाँ पर ऐसे बहुत सारें जिला है जिसे अलग कर एक नयें जिला बनाने की जरूरत है, जिसमें सरकार के नज़र में राजस्थान में जिलों की संख्या 33 से बढ़ाकर 49 किया जाना है। जिससे यहाँ 16 नयें जिलों क नवनिर्माण हो सकती है।

यहाँ पर बहुत ऐसे जिला है जिसे अलग कर एक दूसरा जिला बनाने की मांग अधिक है,

जिसका सूची और जिला नाम नीचे दिया गया है, लेकिन अब तह यह नवनिर्मित जिला के रूप में घोषित नही हुई है: –

बारां : छबड़ा
बीकानेर : नोखा
जोधपुर : फलौदी
जैसलमेर : पोकरण
जालौर : भीनमाल
भीलवाड़ा :  शाहपुरा
करौली : हिंडौनसिटी
झालावाड़ : भवानीमंडी
हनुमानगढ़ : नोहर, भादरा
पाली : बाली, सुमेरपुर, फालना
उदयपुर : सलूंबर, खैरवाड़ा, सराड़ा
अलवर : बहरोड़, खैरथल, भिवाड़ी, नीमराना
अजमेर : ब्यावर, केकड़ी, मदनगंज-किशनगढ़
दौसा : महवा, बांदीकुई, सवाई, माधोपुर, गंगापुरसिटी
जयपुर : सांभरलेक, शाहपुरा, फुलेरा, कोटपूतली, शाहपुरा
श्रीगंगानर : श्रीविजयनगर, घड़साना, चूरू, सूरतगढ़, सुजानगढ़, रतनगढ़, अनूपगढ़
बाड़मेर : श्रीमाधोपुर, भरतपुर – डीग, बयाना, कामां, बालोतरा, नीमकाथाना, फतेहपुर शेखावाटी
नागौर : मेड़ता सिटी, सुजला क्षेत्र- सुजानगढ़, जसवंतगढ़, लाडनूं, डीडवाना, कुचामन सिटी, मकराना

राजस्थान की जनगणना 2021 | PDF

 

राजस्थान में सर्वाधिक जनसंख्या वाले जिलों के नाम

जैसा की हमने आपको पहले भी बताया था कि राजस्थान की जनसंख्या 6,85,48,437 है। जिसमें जनसंख्या (पॉप्युलेशन) के अनुसार जयपुर जिला सबसे पहले आती है जिसकी आबादी 6,626,178 है।

साथ ही सबसे छोटा जिला पोपुलेशन के दृष्टि से जैसलमेर है जहाँ 2021 के जनगणना के अनुसार मात्र 669,919 लोग ही रहते है। लिंगानुपात में हर 1000 पुरुष पर महिला की संख्या बताई गई है:

नीचे सर्वाधिक जनसंख्या वालें जिलो क नाम सूचीवद्ध तरीका से दी गई है। अनुमानित संख्या है

क्यों की भारत में आखरी जनगणना 2011 में हुई थी और उसके बाद 2021 में होने वाली थी परन्तु कोरोना के कारन 2021 में जनगणना हो नहीं पायी और इसे टाल दिया गया !

इसीलिए कई संस्थाएं और विशेषज्ञों की टीम ने जनसंख्या का पूर्वानुमान यानि आने वाले साल से पहले ही उन्होने अनुमान लगा लिया है कि राजस्थान के इन जिलों की आबादी अगले कुछ सालों में कितना प्रतिशत बढ़ेगी

क्रम. संख्या जिला का नाम जनसंख्या लिंगानुपात
1. जयपुर 4,308,510 900
2. जोधपुर 1,625,325 903
3. अलवर 445,000 900
4. नागपुर 3,307,743 950
5. उदयपुर 3,068,420 928
6. सीकर 335,000 951
7. बारमेड़ 30,0480 902
8. अजमेर 652,126 947
9. भरतपुर 357,000 878
10. भीलवाड़ा 509,000 984
11. बीकानेर 835,802 957
12. झुंझुनू 2,337,045 956
13. चुरू 168,000 903
14. पाली 325,000 1003
15. गंगानगर 316,000 891

 

सर्वाधिक साक्षरता वाले राजस्थान के जिले 

वर्ष 2011 में हुई जनगणना के आधार पर राजस्थान क साक्षरता दर 66.11 प्रतिशत है तो वही इंडिया के सबसे अधिक लिटरेसी रेट केरल राज्य की है

और अगर हम सबसे कम लिटरेसी रेट की बात करें तो इसमें बिहार सबसे निचली पैदान पर है,

राजस्थान में 79.2% पुरुष तो वही 52.1 महिला शिक्षित है।

जिसमें सर्वाधिक साक्षरता दर कोटा जिला में है तो वही न्यूतम में जालोर जिला शामिल है। नीचे टॉप जिला बार लिटरेसी रेट बताई गई है :

क्रम. संख्या जिला का नाम साक्षरता दर
1. कोटा 76.56 %
2. जयपुर 75.51 %
3. झुंझुनू 74.13 %
4. सीकर 71.91 %
5. अलवर 70.72 %
6. भरतपुर 70.11%
7. गंगानगर 69.64%
8. अजमेर 69.33%
9. धौलपुर 69.08%
10. दौसा 68.16%

 

सबसे ज्यादा भूमि क्षेत्रफल वाले राजस्थान के जिलों के नाम 

नीचे क्षेत्रफल (एरिया) के दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा जिला का टॉप सूची दी गई है, जिससे आप यह जान सकते है कि कौन-सा जिला कितना वर्ग किलोमीटर में फैली हुई है: –

क्रम. संख्या जिला का नाम क्षेत्रफल (वर्ग किमी)
1. जैसलमेर 38401
2. बाड़मेर 28387
3. बीकानेर 30,247
4. जोधपुर 22850
5. नागौर 17718
6. चुरू 13,858
7. उदयपुर 11,724
8. पाली 12387
9. जयपुर 30,46,163
10. गंगानगर 10,978

 

सबसे अधिक विकास दर वाले राजस्थान के जिले 

इस सूची में उन जिलों का नाम दी गई है, जहाँ पर राज्य में सबसे अधिक विकास हुई है जिसमें बीकानेर जिला का नाम सबसे टॉप पर आती है, जहाँ का विकास दर सबसे अधिक हुई है: –

क्रम. संख्या जिला का नाम विकास दर
1. बीकानेर 41.19%
2. बाड़मेर 32.52%
3. जैसलमेर 31.81%
4. जोधपुर 27.74%
5. बांसवाड़ा 26.53%
6. जालोर 26.21%
7. जयपुर 26.19%
8. डूंगरपुर 25.36%

 

Rajasthan के प्रमुख जिला 

इसमें उन जिलों या शहरों का नाम बताई गई है जो राजस्थान सहित भारत में प्रसिद्ध है, जहाँ पर पर्यटक घूमने के लिए सबसे अधिक आते है और इसे महत्वपूर्ण जिलों के रूप में जानी जाती है।

अजमेर
कोटा
बीकानेर
जयपुर
जैसलमेर
जोधपुर
उदयपुर
सीकर
भारतपुर
गंगापुर

 

सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि दर वालें राजस्थान के जिले 

बाड़मेर 32.5 प्रतिशत
जैसलमेर 31.8 प्रतिशत
जोधपुर 27.7 प्रतिशत
बाँसवाड़ा 26.5 प्रतिशत
जयपुर 26.2 प्रतिशत

 

न्यूनतम जनसंख्या वृद्धि दर वाले राजस्थान के जिले 

गंगानगर 10 प्रतिशत
झुंझुनूं 11.7 प्रतिशत
पाली 11.9 प्रतिशत
बूँदी 15.4 प्रतिशत
चित्तौड़गढ़ 16.1 प्रतिशत

 

न्यूनतम साक्षरता वालें राजस्थान के जिले 

जिला साक्षरता दर पुरुष महिला
जालोर 54.9% 70.7% 38.5%
सिरोही 55.3% 70.0% 39.7%
प्रतापगढ़ 56.0% 69.5% 42.4%
बाँसवाड़ा 56.3% 69.5%
बाड़मेर 56.5% 70.9% 40.6%

 

दिशा के अनुसार राजस्थान के जिले

उत्तरी राजस्थान के जिले गंगानगर, हनुमानगढ, चुरू, बीकानेर
दक्षिण राजस्थान के जिले उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ, राजसमंद, चितौड़गढ, भीलवाड़ा
पूर्वी राजस्थान के जिले अजमेर (मध्यपूर्वी), सीकर, झुंझुनू, धौलपुर, अलवर, जयपुर, दौसा, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, करौली, टोंक (सीकर-झुंझुनू-अलवर – उतरी-पूर्वी राजस्थान)
पश्चिमी राजस्थान के जिले जोधपुर, नागौर, पाली, जैसलमेर, बाड़मेर, जालोर, सिरोही
दक्षिण-पूर्व राजस्थान के जिले कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़
N/A N/A

 

राजस्थान के जिले याद करने की ट्रिक 

जिस तरह से गणित में फॉर्मूला पता हो जाने से हम किसी भी तरह के सवाल को आसानी से बना लेते है

उसी तरह याद करने के ट्रिक के बारें में जानकार हम बड़ी-बड़ी सूची को भी याद कर सकते है, जिससे हमें काफी मदद मिलती है। नीचे इसके जिले को याद करने का ट्रिक संभाग यानि मण्डल के अनुसार बताई गई है :

उदयपुर – उचित राजा का डूबा प्रताप

 : उदयपुर
चित : चित्तौड़गढ़
राजा : राजसमंद
डु : डुंगपुर
बा : बांसवाड़ा
प्रताप : प्रतापगढ़

बीकानेर – बीका जी चंगा है

बीका : बीकानेर
च : चुरू
गा : गंगानगर
ह : हनुमानगढ़

कोटा – कोझा बाबू

को : कोटा
झा : झालावाड़
बा : बारा
बू : बूंदी

अजमेर – अभी नाटो

अजमेर
भी भीलवाड़ा
ना नागौर
टो टोंक

भरतपुर – भर माँ की धोक

भर : भरतपुर
मा : स. माधोपुर
धो : धोलपुर
क : करौली

जोधपुर – जद बाप जासी जैसलमेर

जद : जोधपुर
बा : बादबाड़मेर
प : पाली
जा : जालोर
सी : सीरोही
जै : सलमेर

जयपुर – जय दोसी अंझु की

जय जयपुर
दो दोसा
सी सीकर
अलवर
झू झुंझुनू

 

FAQ :

सवाल : राजस्थान के 7 संभागों के नाम

इसमें अजमेर, उदयपुर, जयपुर, कोटा, भरतपुर, जोधपुर और बीकानेर शामिल है। भविष्य में इस राज्य में कुछ क्षेत्रों को मिलाकर नये जिला का दर्जा दिया जाता है तब इसके संभागों यानि मंडलों की संख्या में वृद्धि हो सकती है। इसका अंतिम संभाग 04 जून 2005 को भरतपुर का गठन हुआ था।

सवाल : राजस्थान में कितना गाँव है

इसके अंतर्गत कुल 44981 गाँव आते है, जो भारत के कूल गाँवों की संख्या का लगभग 7 प्रतिशत है। आपके जानकारी के लिए बता दें, इसके 33 जिलों में सबसे अधिक श्रीगंगानगर जिला में और सबसे कम सिरोही जिला में गाँव आती है।

सवाल : पश्चिमी राजस्थान के जिले का नाम

इस राज्य का अंतरराष्ट्रीय सीमा पाकिस्तान की ओर से लगती है जो पश्चिम दिशा पर अवस्थित है, जिस ओर इसके 6 जिला आते है, जिसमें सबसे प्रमुख जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, पाली, जालोर और सिरोही शामिल है।

सवाल : पूर्वी राजस्थान के जिले कौन-कौन से हैं

इसके पूर्व की ओर कई जिले आते है, जिसमें जयपुर, दौसा, सीकर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, सवाई माधोपुर, टोंक, करौली और झुंझुनू (मध्यपूर्वी जिला) है तो वही, अलवर, सीकर (उत्तरी-पूर्वी जिला) है। जमेर, जयपुर, दौसा, सीकर, झुंझुनू, धौलपुर, भरतपुर (मध्यपूर्वी) में शामिल है।

सवाल : राजस्थान के उत्तरी जिले कौन-कौन से है

इसमें प्रमुख रूप से गंगानगर, चुरू, बीकानेर और हनुमानगढ़ जिला शामिल है जो उत्तरी राजस्थान के अंतर्गत आती है।

सवाल : राजस्थान में कितने कुल कितने जिले हैं

 राजस्थान में 33 जिले हैं, जिसकी विस्तार में जानकारी आप ऊपर दिए लेख में पढ़ सकते है

 

Conclusion

आज के लेख में हम ने Rajasthan mein kitne Jile Hain के बारे में जाना और समझा वर्तमान में राजस्थान में कुल 33 जिले है जहा क्षेत्रफल के दृष्टि से सबसे बड़ा जिला जैसलमेर है |

वही हम ने इस लेख में राजस्थान की जनसंख्या और अलग-अलग क्षेत्रफल के बारे में जाना जिसके बारे में आप को जानना जरूरी था ! इसके अलावा यदि राजस्थान के बारे में आप के मन में कोई भी सवाल यह सुझाव होगा तो आप निचे कमेंट में पूछ सकते है

यदि आपको लगता है की यह लेख आप के दोस्तों के साथ भी शेयर करना चाहिए तो इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर और हमे सपोर्ट करे | इस लेख को शुरवात से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया

Leave a Comment