Ae Ki Matra Ke Shabd | ऐ की मात्रा वाले शब्द एवं वाक्य

आज के लेख में हम Ae Ki Matra Ke Shabd के बारे में विस्तार में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश करेंगे

आपने हिंदी वर्णमाला को तो जरूर पढ़ा होगा ” क्योंकि इसके बिना हिंदी को नहीं पढ़ा जा सकता और हिंदी की वर्णमाला में कुल 52″ अक्षर होते हैं

52 अक्षरों को दो प्रकार के वर्गों में बांटा गया है जिनमें से पहला है स्वर और दूसरा है व्यंजन !

इस वर्णमाला के पहले वर्ग स्वर होते हैं जो कि किसी व्यंजन के साथ मिलकर उसे एक पूर्ण शब्द का रूप प्रदान करते हैं वहीं दूसरी और वर्णमाला के दूसरे वर्ग व्यंजन होते हैं जो कि एक शब्द बनाने के लिए उस शब्द का प्रारंभिक ढांचा तैयार करते हैं

  • स्वर

हिंदी वर्णमाला में स्वरों की संख्या 11 मानी गई है ! परंतु वर्तमान समय में इनकी संख्या 13 मानी गई है जो कि निम्नलिखित हैं

अ आ इ ई उ ऊ ए ऐ ओ औ अं अ:


इन्हीं 13 स्वरों की मदद से हिंदी वर्णमाला के सभी अक्षरों का निर्माण होता है और यही स्वर व्यंजनों के साथ मिलकर विभिन्न प्रकार के हिंदी शब्दों का निर्माण करते हैं

  • व्यंजन

 

हिंदी वर्णमाला में व्यंजनों की संख्या 33 होती है जो कि निम्नलिखित हैं

 

 

इन विशेष व्यंजनों की एक खास बात यह है कि सभी व्यंजनों में ‘ अ स्वर की ध्वनि होती हैं

हिंदी वर्णमाला की इस सामान्य परिचय को जानने के बाद हम आज के इस लेख में चर्चा करेंगे कि ऐ की मात्रा वाले शब्द कौन-कौन से हैं और उनका निर्माण किस प्रकार से हिंदी वर्णमाला में होता है

इसके साथ ही हम प्रत्येक व्यंजन के साथ में ए की मात्रा लगाकर उस से बनने वाले शब्दों को भी देखेंगे ताकि आपको ए ही मात्रा का ज्ञान बखूबी हो जाएगा

 

Ae ki Matra ke shabd

 

Ae ki Matra ke shabd | ऐ की मात्रा वाले शब्द एवं वाक्य

अब आपके मन में यह सवाल होगा कि एक ही मात्रा के शब्दों को जब हम पढ़ रहे हैं तो इसमें से बड़े ऐ शब्दों को पढ़ा जाएगा या छोटे ए शब्दों को

तो सबसे पहले हमें छोटे ” ए और बड़े ऐ ही मात्रा को समझना होगा और यह देखना होगा कि इन दोनों स्वरों की मात्राओं में क्या अंतर होता है

छोटे की मात्रा :
बड़े की मात्रा :

जब हम छोटे ए मात्रा को देखते हैं तो उस पर एक की लकीर होती है !

जबकि बड़े ऐ की मात्रा पर दो लकीरों का प्रयोग किया जाता हैं जब हम इसका प्रयोग व्यंजनों के साथ करते हैं

इस प्रकार से इन दोनों की मात्राओं को समझने के बाद आसानी से इन से बनने वाले शब्दों को समझा जा सकता है

ए/ऐ की मात्रा से बनने वाले कुछ शब्द यहां प्रस्तुत किए जा रहे हैं :

देश शेर सैन
ठठेरा हथेली बैन
खेत पेड़ जैन
सेवा सेल कैन
सपेरा जलेबी सैंड
रेशम मेहनत बैंड

ऊपर दी गई टेबल में छोटे ए और बड़े ऐ की मात्रा से बनने वाले दोनों शब्दों को बताया गया है ! परंतु अब हम इन दोनों मात्राओं से बनने वाले शब्दों को अलग-अलग रूप से देखेंगे

 

Badi Ae ki Matra Ke Shabd | बड़ी की मात्रा वाले शब्द

ऐ की मात्रा वाले शब्द को जानने के बाद अब हम इसके बड़े स्वरूप अर्थात की बड़े ऐ की मात्रा से बनने वाले विभिन्न शब्दों को देखने वाले हैं जो कि निम्नलिखित हैं

रैदास तैर सैर
गैस बैल गैर
मैल कैद कैसा
नैना छैला मैच
फैला थैला मैला
कैदी जैन भैया
मैना मैदा वैसा
पैदा जैसा पैसा
बैठ हैजा मैश
तैसा शैया चैत्र
दैनिक बैठना जैतून
कैसा पैराशूट  रैदास
बैल मटमैला बैठकर
डकैती बैटरी हैरान
सैलून फैलाव फैशन
मैसूर मैदान शैतान
फैसला ततैया बैसाखी
सैलानी कैमरा पैदल
बैठाया भैरव जैतून
दैनिक सदैव बैठना
कैलाश सैनिक तैराक
गवैया जैविक तैरना
बैठक तैयार रैदास
बैसाखी तैयारियाँ जैसमीन
 जैविक कैरियर डकैती
 फैलाव छैलापन कैलीग्राफी
बैलगाड़ी जैकलीन मटमैला
पैराशूट कैलागिरी कैरोशीन
वैसलीन नैनीताल बैठकर
बैजनाथ कैदखाना कैजुअल
कैटलॉग गैरमंद खैरियत
चैम्पियन चैनबोर्ड कैफियत
कैलीग्राफी कैबिनेट कैरियर
कैशियर कैलीग्राफी छैलापन
जैतवार ऐतबार जैसमीन
जैकपॉट तैयारियाँ हैन्डबुक
जैकलीन कैरोशीन कैलागिरी

उपरोक्त वर्णित सभी शब्द हिंदी वर्णमाला के स्वर बड़े ऐ से निर्मित है

और इन्हें पहचानने का आसान सा तरीका यह है कि इन से बने शब्दों के ऊपर सदैव 2 लाइनें होती है

 

Chote Ae ki Matra Ke Shabd | छोटी की मात्रा वाले शब्द

हम में से अधिकतर लोगों को छोटे ए और बड़े ऐ की मात्रा को समझने में कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है परंतु अब हम यह जान चुके हैं कि 1 लाइन जिस भी शब्द पर होती है तो उसमें स्वर छोटा ए ही होता है

तो यहां हम अब टेबल के माध्यम से Chote Ae Ki Matra Ke Shabd को देखने वाले हैं जो कि निम्नलिखित हैं

देश टेक देश
सेना लेना सेना
खेल मेला खेल
जेल सेल जेल
करेगा तेल करेगा
एक्शन महीने एक्शन
पेच बेच पेच
पेल मेस पेल
सबसे पेज सबसे
तेज इतने तेज
रुपये सबके रुपये
सामने बेहद सामने
लगाने रखने लगाने
आपके देना आपके
चखने अमेरिका चखने
दरवाजे खरीदने दरवाजे
देखे जिससे देखे
पीछे देख पीछे
उतरे देश उतरे
केशव हेत केशव
जेठालाल बने जेठालाल
शेर शेयर शेर
खाने कहने खाने
सोने रखने सोने
रेल एप रेल
मिलेगा मनरेगा मिलेगा
सुरेख नरेगा सुरेख
नरेश सुरेश नरेश
परेश हरेश परेश
अजेय बेहद अजेय
लेकर समेत लेकर
रेट रेत रेट
सफ़ेद सेफ सफ़ेद
परेशान पुराने परेशान
आदेश कसने आदेश
किसने दिनेश किसने
देना बेटा देना
नेता तेता नेता
नेताजी टेबल नेताजी
देगा गेट देगा
लेबल राकेश लेबल
माथे पहले माथे
प्रोफ़ेसर रेपो प्रोफ़ेसर
डेपो फेक डेपो
उसने रहे उसने
टेस्ट कथेतर टेस्ट
देव मेल देव
पिने हादसे पिने
आगे बेहतर आगे
विदेशी अमेरिका विदेशी
मंगेतर भगाने मंगेतर
उससे खेत उससे
अपने पिछले अपने
समेत फाउंडेशन समेत
पेटेंट झेल पेटेंट
शेयर सबसे शेयर
बीजेपी देन बीजेपी
अपडेट तेज अपडेट
लगेगा सामने लगेगा
देखकर लेवल देखकर
लेबल लेबनान लेबल
तेजी खेत तेजी
हिरे पेरिस हिरे
लेकर टेस्ट लेकर
नक़्शे अफवाहे नक़्शे
राधे वेबसाइट राधे
पेशेंट बड़े-बड़े पेशेंट
क्लेम एक्सप्लेन क्लेम
परेशानी जानलेवा परेशानी
वायरलेस रेल वायरलेस
पीछे मेकर्स पीछे
बेकार गले बेकार
आदेश रेशमिया आदेश
रेलवे पहले रेलवे
मिलेगी जाने मिलेगी
टारगेट नेगटिव टारगेट
मेन वीमेन मेन
रहेगी पुडुचेरी रहेगी
रेमडेसिविर नेतागण रेमडेसिविर

इस प्रकार से हमने छोटे ऐ की मात्रा वाले शब्द को भी देख लिया और इससे जुड़े कुछ महत्वपूर्ण शब्दों को आपके सामने भी प्रस्तुत कर दिया गया है

 

ए की मात्रा वाले शब्द (वर्कशीट्स)

हिंदी वर्णमाला में इन दोनों स्वरों से संबंधित विभिन्न प्रकार के शब्द देखने को मिलते हैं जो कि हमने अलग-अलग रूपों में देख लिए हैं

परंतु हिंदी की एक सम्मिलित शाखा में जब इन शब्दों को इन स्वरों द्वारा बनाया जाता है तो इनके रूप भी अलग-अलग होते हैं

कहीं-कहीं पर यह एक ही प्रकार के शब्दों के साथ मिलकर अन्य वाक्यों का निर्माण करते हैं तो कहीं कहीं पर बहुत बड़े-बड़े शब्दों के साथ मिलकर भी यह स्वर विभिन्न प्रकार के वाक्यों का निर्माण करते हैं

ए और ऐ स्वरों से बनने वाली वाक्यों को पढ़ने से पहले हमें ए की मात्रा वाले शब्द के वर्कशीट्स मैं कैसे प्रयुक्त होते हैं यह देखने की आवश्यकता है

यहां पर इन दोनों स्वरों से निर्मित सभी शब्दों को साथ में मिलाकर हिंदी Worksheets के अनुसार प्रस्तुत किया जा रहा है

केंद्र  केवल  केस
 करे  केसर  कहते
 केरल  केला  करके
 कूड़े  कूदे  केजी
 खेल  खेती  खेत
 खाते  खट्टे  गेट
 गेम  गये  गेज
 गाने  गणेश  गड्ढे
 घेरे  घेर  घेराव
 फडे फेवरेट फिल्मे
 फिसले बेचना बेस्ड
 बेहतर बेटे बेटी
 बेग बैडमिंटन बेदाम
 बेसन बेल बोले
 बोरे भेजना भेड़
 भेल भेष भावेश
 मेरे मेहनत मैंने
 मरे मेसेज मेघ
 एक एकादशी एकरी
 एक्टर एक्सप्रेस एकत्रित
 रेलवे रेट रेप
 रेटिना रेखा रेकॉर्ड
 रिश्ते रिस्तेदार रिसर्च
 राकेश रहने रेशम
 लेना लेकिन लेकर
 लेटना लेमन लेसन
 लेवल लेख लिखते
 वेतन वेबसाइट वेज
 वेक्टर वेकेंसी विशेष
 वाले शेरयिंग शेयर
 शेल्टर श्रेस्ट श्रेया
 शेर सेम सेफ
 सेना सेवन सेवक
 सेहत सबसे सुनते
 सिगरेट सेब समझे
 स्नेह सहेली सेवक
 सिगरेट सेठ सहेली
 सपने सपेरा सोने
 सुरेश सीखे हेतु
 हेयर हफ्ते हवेली
 होने क्षेत्र क्षेत्रीय
 पेंसिल उसके भेद
 पेड़े मेकअप परफेक्ट
 अभिनेत्री केन्द्र सहने
 कलेश प्रेम रूपरेखा
 मेहमान मटकते लटकते
 उछलते अभिनेता ठुमकते
 जैकलीन जैनी टैक्स
 तैनात तैस तैर
 तैश तैराक तैतिया
 थैंक्स थैला दैनिक
 नैतिक नैनीताल नैसर्गिक
 पैमाने पैदा पैसा
 पैगम्बर पैकेट पैवेलियन
 पैरासूट पैडल फैसला

इस प्रकार से हिंदी वर्कशीट में Ae Se Bane Sabdho को रखा जाता है ताकि उन्हें साथ में एक ढंग से पढ़ा जा सके

 

Ae ki Matra se Bane Vakya 

इन दोनों स्वरों से संबंधित बहुत सारे शब्दों को देखने के बाद हम इन से संबंधित कुछ वाक्य को देखेंगे जिससे कि इनका प्रयोग वाक्यों में किस प्रकार से व्यंजनों के साथ मिलाकर किया जाता है इसका ज्ञान भी हमें हो जाएगा

ऐ की मात्रा से बने वाक्य अधोलिखित है :

राधिका और कृष्ण की प्रेम लीला अतरंगी हैं
हम दोनों भाई रेलगाड़ी से जयपुर जाएंगे
बॉलीवुड की अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडिस पर गंभीर आरोप लगे हैं
रमेश एक अच्छा तैराक है
मोटरसाइकिल चलाते वक्त मेरे पैर की हड्डी टूट गई थी
हमारी भैंस रोजाना 5 किलो दूध देती हैं
अगर तुम फटाफट में कुछ खाना चाहते हो तो 5 मिनट में मैगी बना लो
उसके बोलने की शैली और लहजा पूर्णता अलग है
हर वर्ष सैकड़ों लोग इस परीक्षा को देते हैं और मात्र कुछ ही पास हो पाते है
आज के एंड्रॉयड फोन की बैटरी 4 दिन तक चलती है
मुझे बैंगन का भर्ता बहुत ज्यादा पसंद है
किसी अच्छे से हेयर सलून में जाने से क्या मतलब
उसने ऊपर से छलांग लगाई और अपना पैराशूट खोल लिया
हिमाचल प्रदेश में वर्ष भर सैलानियों का जमावड़ा लगा रहता है
अत्यधिक बाहर का भोजन करने के कारण उसको हैजा हो गया है
भारत और चाइना की सेनाओं द्वारा अरब सागर में सैन्य अभ्यास किया जा रहा है
आप यदि मृत्यु शैया पर भी झूठ बोल रहे हैं तो इससे बड़ा पाप कुछ नहीं है
प्राचीन काल में वैशाली नगर एक समृद्ध राज्य हुआ करता था
आदमी के कपड़ों का मेला पन दूर किया जा सकता है परंतु दिल का मेला पन दूर करना असंभव है

 

देखिये ‘Ai’ की मात्रा के शब्द Picture के साथ

इन दोनों स्वरों के शब्दों को समझने के बाद हम कुछ चित्रों की सहायता से इन से बने कुछ शब्दों को देखने वाले हैं क्योंकि आमतौर पर यदि हम किसी शब्द को उसके चित्र के साथ देखते हैं तो वह हमें लंबे समय तक याद रहता है

 

ae ki matra ke shabd with pictures

किसी कांसेप्ट को चित्रों की सहायता से समझने की धारणा को हम झूठा भी नहीं कह सकते क्योंकि ऐसा करने से कोई भी चीज हमें लंबे समय तक याद रहती हैं और हमें उसे समझने में भी बहुत आसानी होती है

ऐ की मात्रा वाले शब्द एवं वाक्य

 

FAQ : 

सवाल : हिंदी वर्णमाला में कुल वर्णों की संख्या कितनी है?

हिंदी वर्णमाला में कुल वर्णों की संख्या 52 है

सवाल : हिंदी वर्णमाला में स्वरों की संख्या कितनी है?

हिंदी वर्णमाला में स्वरों की संख्या 13 है

सवाल : हिंदी वर्णमाला में व्यंजनों की संख्या कितनी है?

हिंदी वर्णमाला में व्यंजनों की संख्या 33 है

सवाल :  स्वर ए की मात्रा कौन सी है?

स्वर ए की मात्रा ॊ है

सवाल : स्वर ऐ की मात्रा कौन सी है?

स्वर ऐ की मात्रा ॏ है

सवाल : ए स्वर से बने कोई पांच शब्द कौन से हैं?

देश, सेना, मेला, मेस, रेल

सवाल : ऐ स्वर से बने कोई पांच शब्द कौन से हैं?

दैनिक, बैन, सैन, जैन, गैंडा

सवाल : ए स्वर से बना वाक्य कौनसा है?

राधा बड़ी होकर सेना में जाना चाहती हैं

सवाल :  ऐ स्वर से बना वाक्य कौन सा है?

भगवन महावीर का संबंध जैन धर्म से है

 

Conclusion

आज के लेख में हम ने Ae Ki Matra Ke Shabd के बार में जाना और ” वही ऐ की मात्रा से शुरू होनेवाले वाले शब्द के सूचि को देखा

इसके अलावा आज के लेख में हमने छोटी ए की मात्रा और बड़ी ऐ के मात्रा में क्या अंतर है के बारे में विस्तार में समझा

इसके आलावा हिंदी वर्णमाला में स्वर, व्यंजन जैसे सभी महत्वपूर्ण विषय पर अधिक चर्चा की ! हम आशा करते हैं कि आपको आज का हमारा यह लेख जिसका विषय ” ए की मात्रा वाले शब्द है बहुत पसंद आया होगा

यदि आप को यह लेख पसंत आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना “न भूले और हमे सहयता करे इसके अल्वा यदि इस लेख संबंधित कोई भी सवाल आप के मन में होगा तो निचे कमेंट में पूछे जिसका जवान देने की हम पूरी कोशिश करेंगे

इस लेख को शुरवात से अंत ता पढ़ने के लिए आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद !

Leave a Comment